Haryana Saksham Yojana Online Form 2024 – Check Eligibility, Status , Salary, Apply Process

Spread the love

Haryana Saksham Yojana 2024: हरियाणा राज्य सरकार ने सक्षम युवा योजना की शुरुआत की है, जो एक बेहद महत्वपूर्ण पहल है इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इससे न केवल उन्हें रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि उन्हें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में स्थान प्राप्त करने का भी मौका मिलता है।

Haryana Employment Exchange (HREX) में रजिस्टर्ड शिक्षित व बेरोजगार युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । Saksham Yuva Yojana के तहत हरियाणा में रह रहे बेरोजगारों को मासिक भत्ता या फिर 100 घंटे हर महीने काम मिलेंगे जिसके तहत उन्हें HREX द्वारा उन्हें उनके वेतन दिया जायेगा

Haryana Saksham Yojana Online Form 2024

WWW.NAUKRICRUNCH.COM

Haryana Saksham Yojana 2024 Highlights:

Department NameHaryana Employment Exchange (HREX)
Eligible Education12th Class, Under Graduate, Post Graduate
Application ModeApply Online
LocationHaryana
Official Websitehreyahs.gov.in
Latest Jobs 12th Pass JobsClick Here for (10th/12th/Diploma)
50,000+ Jobs Apply OnlineIndGovtJobs Alert
Join Telegram ChannelClick Here
Join You Tube ChannelClick Here

हरियाणा सक्षम योजना का उद्देश्य:

हरियाणा सक्षम योजना एक सरकारी योजना है जो भारत के हरियाणा राज्य में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। इस योजना के माध्यम से, युवाओं को सरकारी विभागों और कंपनियों में काम करने का मौका मिलता है और उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाता है। यह योजना 1 नवंबर 2016 को शुरू की गई थी और उसके बाद से हरियाणा राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण साधारित बन गई है।

हरियाणा सक्षम योजना के मुख्य उद्देश्यों में से एक है शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना। यह योजना बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती, विभिन्न सरकारी विभागों में अप्रेंटिसशिप, और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास करती है।

हरियाणा सक्षम योजना पात्रता/Saksham Yuva Eligibility:

यदि आप हरियाणा सक्षम युवा योजना को अप्लाई करना चाहते हैं तो आप हरियाणा के निवासी होने चाहिए और आपके परिवार की आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। मैन बात जिस भी पढाई जैसे बारहवीं , ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन जिस भी एजुकेशन पे अप्लाई करना चाहते है वो रेगुलर स्कूल या कॉलेज से की होनी चाहिए। यदि आपने ओपन स्कूल या डिस्टेंस एजुकेशन या प्राइवेट एजुकेशन से पढाई की हुई है तो आप Saksham Yuva Yojana को अप्लाई करने के लिए पात्र नहीं होंगे अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगे।

हरियाणा सक्षम योजना में भत्ता कितना मिलेगा:

EligibilityAllowance
10+2 PassRs.900/- Per Month
Graduate PassRs.1500/- Per Month
Post Graduate/ Master DegreeRs.3000/- Per Month
Saksham Yuva Salary (100 hrs. Work in Month)Rs.6000/- to Rs.9000/- Per Month

सक्षम योजना के लिए दस्तावेज़/Saksham Yojana Document:

सक्षम योजना को अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित कागजात की जरूरत है , जिनके साथ अप्लाई करने के बाद आप भत्ता ले सकते हैं वो सभी कागजात आपको फॉर्म में अपलोड करने होंगे।

  • फॅमिली आई डी (Family ID)
  • शैक्षणिक दस्तावेज जैसे (बारहवीं ,स्नातक, स्नातकोत्तर)
  • आवेदक पासपोर्ट साइज फोटो
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • बैंक कॉपी
  • आधार कार्ड
  • हरियाणा एम्प्लॉयमेंट आई डी कार्ड (HREX ID Card)

अप्लाई करने से पहले ये जरूरी बातें जान लें:

  • आपकी फॅमिली आई डी में जिस भी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आप अप्लाई कर रहे हैं वही शैक्षणिक योग्यता अपडेट होनी चाहिए
  • आपकी फॅमिली आई डी में बेरोजगार यानि Unemployed लिखा होना चाहिए।
  • आपकी फॅमिली आई डी में इनकम 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आप हरियाणा के निवासी होने चाहिए तो ही अप्लाई कर सकते हैं
Apply OnlineRegistration || Login
Saksham Yojana Check StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram Group Click Here
Haryana Saksham Yojana Online Form

Saksham Yojana Check Status/सक्षम योजना स्टेटस चेक करें:

अगर आपने भी हरियाणा सक्षम योजना के लिए अप्लाई किया हुआ है और आप Saksham Application Status चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए स्टेप फॉलो करके अपना स्टेटस देख सकते हैं

सक्षम योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपको सक्षम योजना की वेबसाइट पर जाना है या फिर हमारे Important Links के सेक्शन में Saksham Yojana Check Status लिंक पर क्लिक करना होगा।

Saksham Yojana login करने के बाद आपको मेनू बार में Applicant Details का ऑप्शन दिखेगा

उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आ जायेंगे जैसे Select District , Select Choice , Select Qualification , Select Gender ये सभी ऑप्शन दिखेंगे।

जिसमें आपने अपने जिले का नाम , अपनी 10 +2 , Graduate , Post Graduate जिस भी Qualification के बेस पर आपने फॉर्म भरा हुआ है वो सेलेक्ट करना है और फिर अपना जेंडर Male , Female , Transgender सेलेक्ट कर लेना है

जैसे ही आप ये सभी ऑप्शन सेलेक्ट कर लेंगे तो आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना होगा। तो आपके सामने जिन्होंने भी सक्षम योजना का फॉर्म भरा हुआ है सबके नाम खुलके आ जायेंगे और स्टेटस के ऑप्शन में आपको Applicant Approve , Applicant Debarred और Applicant Rejected दिखाई देगा। इसमें आपका जो भी स्टेटस है वो आपको मैनुअली चेक कर लेना है।


Frequently Asked Questions(FAQ)

Haryana Saksham Yojana क्या है?

“हरियाणा सक्षम योजना ” एक सरकारी योजना है जिसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत योग्यता प्राप्त 10+2/स्नातक/स्नातकोत्तर युवाएं मासिक बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

What is Saksham Yuva Salary?

10+2 Pass = Rs. 900/- Per Month
Graduate Pass = Rs. 1500/- Per Month
Post Graduate Pass = Rs.3000/- Per Month

1 2 votes
Article Rating

Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sheelu
Sheelu
4 years ago

Start the discussion…

Rohit
3 years ago

Yamuna nagar

Rajesh Kumar
Rajesh Kumar
3 years ago

How to Upload Family ID in old Registration Please Tell Me Sir Because my Employment Bhatta Not received from Long Time.

3
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top