SC BC Scholarship Haryana 2021-2022: अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों के लिए डॉ.आंबेडकर मेधावी छात्र संसोधित योजना (SC BC Scholarship) शुरू की है ये छात्रवृति विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो हरियाणा राज्यों के स्थायी निवासी हैं। डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना वर्ष 2021 -2022 के माध्यम से अनुसूचित जाति और पिछड़े समुदाय के छात्रों के लिए स्कालरशिप प्रदान की जाती है। जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और अप्लाई करना चाहते है वो निचे इस आर्टिकल में पूरी जानकारी ले सकते हैं
हरियाणा सरकार द्वारा, हरियाणा में रह रहे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु डॉ. बी.आर. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है
Dr. Ambedkar Medhavi Chattar Sanshodhit Yojana
(SC BC Scholarship)
WWW.NAUKRICRUNCH.COM
Eligibility/योग्यता:
✔ऐसे विद्यार्थी जो हरियाणा के स्कूल,कॉलेज या यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष (First Year) में पढ़ रहे हैं और उन्होंने अपनी रेगुलर पढाई 2021 में पास करके अगले कोर्स में एडमिशन लिया है
✔ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने हरियाणा के स्कूल/कॉलेज या यूनिवर्सिटी से दसवीं/बारहवीं या स्नातक (ग्रेजुएशन) पास की है
✔हरियाणा के अनुसूचित/पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी
✔जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख से अधिक नहीं है
✔विद्यार्थी हरियाणा का निवासी होना चाहिए
प्रतिशत और कितनी स्कॉलशिप मिलेगी:
Class Passed Name | Percentage (%) | Scholarship Amount |
दसवीं कक्षा | (ग्रामीण 60%), (शहरी 70%) | Rs. 8000/- |
बारहवीं कक्षा | (ग्रामीण 70%), (शहरी 75%) | Rs. 8000 – Rs. 10000/- |
ग्रेजुएशन/स्नातक | (ग्रामीण 60%), (शहरी 65%) | Rs. 9000 – Rs.12000/- |
Application Date:
Start Date | 10/01/2022 |
Last Date | 10/03/2022 |
जरूर पढ़ें
▬पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप हरियाणा
▬पोस स्कालरशिप
▬हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट स्कालरशिप
▬नेशनल स्कालरशिप पोर्टल
जरूरी दस्तावेज:
आपको जो निचे दिए गए दस्तावेज (Document) हैं वो ऑनलाइन में अपलोड करने होंगे इसीलिए पहले अपनी योग्यता के अनुसार दस्तावेज को पढ़ो और फिर उनको अच्छे से स्कैन करके रखो उसके बाद ही फॉर्म भर कर उसे अपलोड करने होंगे
✔फॅमिली आई डी
✔दसवीं क्लास मार्क शीट या
✔बारहवीं क्लास मार्क शीट या
✔ग्रेजुएशन पास मार्कशीट
✔स्कूल/कॉलेज अंडरटेकिंग
✔बैंक पासबुक
✔आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
✔जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate )
✔हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
✔फोटो
✔हस्ताक्षर
How to Apply/कैसे अप्लाई करें
SC BC Scholarship Haryana के ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले ऊपर दी गई जानकारी को अच्छे पढ़ें उसके बाद अप्लाई करें
✔सरल हरियाणा की वेबसाइट पर जाना होगा
✔वैलिड ईमेल आई डी से रजिस्ट्रेशन करना होगा
✔फॅमिली आई डी का नंबर भरें
✔उसके बाद Fetch Data पर क्लिक करें
✔फिर स्टूडेंट की बेसिक डिटेल भरें
✔फिर ऊपर दिए गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
✔उसके बाद Final Submit पर क्लिक करें
✔अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट कर लें
✔एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट की हार्ड कॉपी को जरूरी दस्तावेज के साथ आपके कॉलेज/यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा
More Details:
Apply Online | Click Here |
Full Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Application Status Check | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
ध्यान रखने योग्य बातें
✔आपके परिवार को वार्षिक आय प्रमाण पत्र में जो आय है वही आय (Same Income) आपकी फॅमिली आई डी में भी होनी चाहिए अन्यथा आप अपनी इनकम फॉर्म में दोबारा ठीक नहीं करा सकेंगे इसीलिए अच्छे से चेक करके ही भरें
✔ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले योग्यता और दस्तावेज अच्छी तरह से चेक कर लें
✔ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंट आपको अपने जिला वेलफेयर दफ्तर में जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करना होगा
✔आप अपना फॉर्म भरने के बाद समय समय पर स्टेटस चेक करे रहे अगर कोई ऑब्जेक्शन लगा होगा वो आप समय पर ठीक करा सकें
FAQ
हरियाणा SC BC Scholarship आंबेडकर मेधावी स्कालरशिप का है?
ये वो स्कालरशिप है जो हरियाणा में रह रहे अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों को दी जाती है जिन्होंने ने अपनी कक्षा में मेरिट ली है और उनको प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है ताकि वो उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके
How can I apply for Ambedkar SC BC Scholarship?
आंबेडकर स्कॉलशिप अप्लाई करने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज के साथ सरल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके प्रिंट को वेलफेयर दफ्तर में जमा करना होगा
आंबेडकर मेधावी छात्र स्कालरशिप कौन अप्लाई कर सकता है?
हरियाणा में रह रहे अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं
आंबेडकर मेधावी छात्र संसोधित स्कालरशिप कब शुरू होगी?
आंबेडकर मेधावी छात्र स्कालरशिप 10 जनवरी 2022 को शुरू होगी
आंबेडकर स्कालरशिप के लिए आय कितनी होनी चाहिए?
आंबेडकर मेधावी छात्र योजना स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के लिए परिवार के आय 4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
SC BC Scholarship आंबेडकर मेधावी छात्र योजना स्कालरशिप की अंतिम तिथि क्या है?
डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र योजना स्कालरशिप की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है
Dr Ambedkar Medhavi SC BC Scholarship कितनी राशि मिलेगी?
8000 रुपये से 12000 रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है