हरियाणा राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे आने वाले गरीब परिवारों के लिए Dr B R Ambedkar Awas Nawinikaran Yojana के तहत घर की मुरम्मत कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना शुरू की है
इस योजना का मुख्य उद्देश्य जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी सहायता करना है ताकि वो अपने घर की मुरम्मत करवा सके और उनको पैसे की समस्या से झूझना न पड़े इसीलिए जो परिवार Dr B R Ambedkar Awas Nawinikaran Yojana का लाभ उठाना चाहता है वो इस योजना की पूरी जानकारी के लिए नीचे पूरा आर्टिकल पढ़े।
Dr. B.R. Ambedkar Awas Nawinikaran Yojana 2022
Department Name | अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग |
Scheme Name | डा. बी.आर. आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना |
योग्यता | BPL परिवार (SC/BC Category) |
कितना पैसा मिलेगा | 80,000/- |
Official Website | haryanascbc.gov.in |
Other Latest Sarkari Yojana | Click Here |
Latest Defence and Police Jobs | Defence and Police Jobs |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join You Tube Channel | Click Here |
योजना के लाभ:
✔इस योजना के तहत योग्य परिवार को 80,000 रुपये का अनुदान उपलब्ध करने की व्यवस्था है
योजना के लिए योग्यता:
✔प्रार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
✔BPL परिवार होना चाहिए
✔आवेदक अनुसूचित जाति/विमुक्त जाति या टपरीवास जाति से सम्बन्ध रखता हो।
✔जिस मकान की मुरम्मत करवानी है वह कम से कम दस साल पुराना होना चाहिए
✔मुरम्मत के लिए कहीं और से ऋण नहीं लिया होना चाहिए
जरूरी दस्तावेज:
✔फॅमिली आई डी/Family ID
✔BPL राशन कार्ड
✔हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
✔आधार कार्ड
✔मकान की रजिस्ट्री या लाल डोरे की रिपोर्ट
✔जाति प्रमाण पत्र
✔आधार लिंक बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की कॉपी
✔मकान के साथ आवेदक की फोटो
✔मुरम्मत का अनुमानित खर्च
✔बी.पी.एल. राशन कार्ड की कॉपी
अप्लाई कैसे करें
इस योजना को सरल हरियाणा के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा कर अप्लाई करवा सकते हैं
✔आवेदन करने के लिए आपको पहले सरल हरियाणा के पोर्टल पर जाएं
✔पहले वैलिड ईमेल आई डी से रजिस्ट्रेशन करें
✔रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन डिटेल से लॉगिन करें
✔जब आप सरल पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद
✔अप्लाई फॉर सर्विस पर टैप पर क्लिक करें
✔फिर सर्च बॉक्स में Dr B.R Ambedkar Awas Navinikaran Yojana सर्च करें।
✔स्कीम पर क्लिक करें और फैमिली आईडी के द्वारा OTP वेरीफाई करने के बाद जरूरी डाटा भरें
✔उसके बाद आपको ऊपर दिए हुए सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
✔फिर फाइनल सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट निकाल लें
✔उन्ही दस्तावेज की फोटो कॉपी करके फॉर्म के साथ लगा कर अपने विभाग में जमा करा दें
FAQ
Ambedkar Awas Nawinikaran Yojana योजना क्या है?
इस योजना के तहत गरीब परिवार को घर की मुरम्मत के लिए राशि प्रदान की जाएगी।
Ambedkar Awas Nawinikaran Yojana योजना का क्या लाभ है?
इस योजना के तहत गरीब परिवार को मुरम्मत के लिए 80 ,000 रुपये दिए जायेंगे।
Ambedkar Awas Nawinikaran Yojana में कितनी पैसे मिलेंगे?
मुरम्मत के लिए 80 ,000 रुपये दिए जायेंगे।
Ambedkar Awas Nawinikaran Yojana को कैसे अप्लाई करें?
योजना के लिए आप सरल हरियाणा से अप्लाई कर सकते है या फिर किसी भी CSC CENTRE पे जाकर अप्लाई करवा सकते हैं