Haryana 134a Admission 2021-2022: हरियाणा 134a नियम के तहत हरियाणा का कोई भी गरीब परिवार अपने बच्चों को किसी भी निजी(Private) स्कूल में फ्री (बिना किसी शुल्क के) पढ़ा सकता उसके लिए आपके बच्चे को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अगर आप भी अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं
तो ये आर्टिकल आपके लिए है सारे नियम शर्तें और फॉर्म को अप्लाई करने के लिए क्या प्रक्रिया है सब इस आर्टिकल में निचे दिए हुआ है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और फिर अप्लाई करें
Haryana 134a Admission 2022
एग्जाम के लिए दिशा निर्देश
✔वैध (Valid) फोटो आईडी प्रमाण: – आधार कार्ड / स्कूल आईडी कार्ड
✔पंजीकरण फॉर्म की प्रति
✔परीक्षा के लिए पेंसिल/नीला बॉल पेन
✔छात्र परीक्षा में पानी की बोतल लेकर जा सकता है
✔छात्र को अपनी पंजीकरण फार्म की प्रति डाउनलोड करके परीक्षा में लानी होगी
✔छात्रों को परीक्षा से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों की सूचि पर पहुँचाना होगा
✔छात्र पोर्टल से परीक्षा केंद्रों की सूचि डाउनलोड करके परीक्षा स्थल चेक कर सकते हैं
सामान्य दिशा निर्देश:
✔छात्रों के लिए परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षा 2 से 9 वीं के लिए आयोजित की जाएगी।
✔पोर्टल पर पंजीकृत (Registered) स्थिति वाले छात्र ही परीक्षा में बैठेंगे।
✔परीक्षा केवल उन्हीं छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने अपनी पिछली कक्षा निजी (Private) स्कूल से पूरी की है।
✔सरकारी स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पूरी करने वाले छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इन छात्रों के लिए पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा।
✔कक्षा 11 में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इन छात्रों के लिए कक्षा 10 में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा।
✔आवेदन पत्र को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के रूप में माना जाना है
✔10 अंकों का आवेदन पंजीकरण संख्या छात्र के लिए रोल नंबर होगा।
✔शिक्षा निदेशालय 4 दिसंबर, 2021 को सभी जिलों में परीक्षा के प्रश्नपत्र वितरित करेगा।
✔सभी जिलों के डीईईओ और डीईओ को यह सुनिश्चित करना है कि अंक 10 दिसंबर, 2021 तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं।
✔यदि छात्र को स्कूल आवंटित किया जाता है, तो छात्रों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाएगा।
Haryana 134a Admission के उद्देश्य:
134a एडमिशन के लिए ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से निचे या आर्थिक रूप से कमजोर हैं वो आपने बच्चों के एडमिशन निजी स्कूल में करा सकते है ताकि वो बच्चे भी बिना शुल्क के निजी स्कूल में पढ़ सकें
134a में एडमिशन के लिए योग्यता/पात्रता:
✔वर्तमान में जो बच्चे हरियाणा के स्कूलों में पढ़ रहे हैं
✔जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से निचे हैं वो ही 134a में अप्लाई करने के योग्य है
✔परिवार की वार्षिक आय 2 लाख तक ही होनी चाहिए
✔जिनके पास BPL (Below Poverty Line) राशन कार्ड हैं वो अप्लाई कर सकते हैं
✔जिन छात्रों ने एक निजी स्कूल से पिछली कक्षा पूरी की है वही छात्र 134a के तहत पात्र होने के लिए परीक्षा देनी होगी और न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।
✔जो छात्र पिछली कक्षा में सरकारी स्कूलों में थे, उन्हें उस कक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंक दर्ज करने होंगे। केवल वे छात्र जो 55% के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं वही 134A के तहत प्रक्रिया के लिए पात्र हैं।
जरूर पढ़ें
▬आंबेडकर आवास नवीकरण योजना
▬ हरियाणा सक्षम योजना – घर बैठा भत्ता पाएं
▬ हरियाणा लाड़ली योजना
▬ मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
▬नवोदय एडमिशन छठी कक्षा के लिए
▬नवोदय एडमशन नौवीं कक्षा के लिए
Application Date:
Start Date | 29 अक्टूबर 2021 |
Last Date | 14 नवंबर 2021 Extended till 24 November 2021 (11:59 pm) |
Exam Date | 05 दिसंबर 2021 |
Test Center List | Click Here |
दिशा निर्देश | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
जरूरी दस्तावेज:
134a का फॉर्म भरने से पहले आपके पास निचे दिए हुए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए उसके बाद ही आप अप्लाई कर सकते हैं
✔बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
✔माता/पिता का आधार कार्ड
✔बच्चे का आधार कार्ड
✔राशन कार्ड
✔स्कूल युडाइज कोड(Udise Code) – (Current & Previous)
✔स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर (SR Number)
✔आय प्रमाण पत्र
✔स्कूल नाम (Current & Previous)
✔वैलिड ईमेल आई डी
✔वैलिड फ़ोन नंबर
Haryana 134a Admission के लिए आवेदन कैसे करें:
134a करने से पहले ऊपर दिए गई योग्यता और दस्तावेज ध्यान से पढ़े और फिर फॉर्म अप्लाई करें आपको दस्तावेज (Document) फॉर्म में अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है परन्तु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय पर आपको ये दस्तावेज दिखाने होंगे इसीलिए फॉर्म को पूरा ध्यानपूर्वक ही अप्लाई करें
✔134a की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
✔फिर Student Registration पर क्लिक करें
✔जरूरी जानकारी जैसे – बच्चे का नाम, परिवार पहचान पत्र का नंबर, करंट और पिछले स्कूल का नाम, स्कूल का Udise CODE , SR नंबर, ईमेल आई डी, और फ़ोन नंबर भरें
✔ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर के सामने Click Verify(सत्यापित) पर क्लिक करें
✔उसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP मैसेज आएगा उसको भरकर सबमिट करें
✔घोषणा पत्र चेक बॉक्स ☐ पर क्लिक करने के बाद Save Next पर क्लिक करें
✔फिर माता/पिता का नाम भरें
✔आए प्रमाण पत्र या BPL कार्ड का नंबर और जारी करने की तिथि भरें
✔Save Next पर क्लिक करें
✔फिर – बच्चे जन्म प्रमाण पत्र नंबर, पिता या माता की आई डी का नंबर और पते (एड्रेस) का नंबर भरें
✔Final Submit करने से पहले पूरा फॉर्म अच्छे से चेक करें
✔फिर सबमिट करे अपना प्रिंट ले लें
More Detail:
134a Result | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
ध्यान देने योग्य बातें:
✔फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले अच्छी तरह चेक कर ले उसके बाद कोई Edit का ऑप्शन नहीं मिलेगा
✔ऑफलाइन फॉर्म कहीं भी जमा करवाने की जरूरत नहीं
✔इनकम का सर्टिफिकेट एक साल से ज्यादा का नहीं होना चाहिए
✔फ़ोन नंबर या ईमेल आई डी वही दें जो आप प्रयोग में ला रहे है
✔परीक्षा केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी जिन्होंने एक निजी (Private) स्कूल से पिछली कक्षा पूरी की है|
✔परीक्षा पूरी की गई पिछली कक्षा के लिए होगी। उदाहरण (कक्षा 3 के लिए आवेदन करने वाला छात्र कक्षा 2 के लिए परीक्षा देगा)
✔आवेदन पत्र पर पंजीकरण संख्या छात्रों के लिए परीक्षा रोल नंबर होगी |
✔कृपया आवेदन पत्र की एक कॉपी छात्र की फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं।
✔परीक्षा केंद्र की जानकारी जिला व खंड शिक्षा अधिकारियों देंगे
FAQ
Haryana 134a क्या हैं?
इसके तहत हरियाणा के गरीब परिवार निजी स्कूलों बिना शुल्क एडमिशन ले सकते हैं
134A कौन एडमिशन ले सकता है?
वे बच्चे जिनके परिवार के पास BPL राशन कार्ड है या जिनके पास 2 लाख से कम आय प्रमाण पत्र है
BPL राशन कार्ड का क्या मतलब है?
जो परिवार गरीबी रेखा से निचे आते हैं उनके पास BPL (Below Poverty Line) राशन कार्ड होता है
SRN नंबर क्या है?
इसका मतलब स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर होता है एडमिशन के समय स्कूल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है उसके बाद SRN नंबर Generate होता है
SRN नंबर कहाँ से मिलेगा?
जिस स्कूल में बचा पढ़ रहा है उस स्कूल से मिलेगा
UDISE कोड क्या होता है?
UDISE कोड 11 अंको का एक नंबर होता है जो आपको आपके स्कूल से मिलेगा
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद कहीं जमा करना होगा?
नहीं, ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको एप्लीकेशन प्रिंट कहीं भी ऑफलाइन जमा करने की जरूरत नहीं है
जिस बच्चे के पास SRN नंबर नहीं है वो फॉर्म कैसे भरेगा?
वो SRN में दस ज़ीरो भरेगा
एक छात्र कितने स्कूल की चॉइस भर सकता है?
छात्र 10 स्कूल अपने ब्लॉक के और 5 क्लॉक के बाहर भर सकता है
Haryana 134a Admission के लिए परीक्षा कब होगी?
5 दिसंबर 2021 दिन रविवार,को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।