Haryana Employment Exchange Identity Card hrex.gov.in

HREX Registration, Check Eligibility, Status , Salary, Allowance Apply Process & Download HREX ID Card

Spread the love

Haryana Employment Exchange 2024: हरियाणा रोजगार कार्यालय का शुभारंभ हरियाणा में रह रहे शिक्षित बेरोजगारों के लिए किया गया है, जिसमें हरियाणा के सभी बेरोजगार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसके बाद इन सभी बेरोजगारों को हरियाणा हरियाणा रोजगार कार्यालय (HREX) के तहत रोजगार के अवसर व भत्ता प्रदान किया जाता हैं अगर आप भी हरियाणा के निवासी हैं और हरियाणा रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से भत्ता अप्लाई करने की जानकारी , नया रजिस्ट्रेशन कैसे होगा , कितना भत्ता मिलेगा , क्या क्या कागजात आपको देना होंगे , अप्लाई करने के बाद क्या क्या करना होगा , और कौन कौन भत्ता लेने के लिए योग्य है इत्यादि जानकारी मिलेगी, इसीलिए इस आर्टिकल ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

Haryana Employment Exchange 2024

WWW.NAUKRICRUNCH.COM

HREX – Haryana Employment Exchange 2024 Highlights:

Organization NameHREX – Haryana Employment Exchange
PurposeProvide Allowance & Jobs
Official Websitehrex.gov.in
Age Limit for HREX RegistrationMinimum 18 Years & Maximum 35 Years
Age Limit to Apply for HREX AllowanceMinimum 21 Years & Maximum 35 Years
Latest Sarkari NaukriClick Here
50,000+ Jobs Apply OnlineIndGovtJobs Alert
Join Telegram ChannelClick Here
Join You Tube ChannelClick Here

HREX क्या हैं:

हरियाणा रोजगार कार्यालय, हरियाणा सरकार के एक महत्वपूर्ण विभाग के रूप में कार्यरत है, जिसका उद्देश्य हरियाणा के सभी बेरोजगारों को उनके रोजगार संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करना है। इस विभाग के तहत, बेरोजगार व्यक्ति अपना पंजीकरण कर सकते हैं, और इसके परिणामस्वरूप, उन्हें हरियाणा रोजगार एक्सचेंज के अंतर्गत रोजगार के अवसर और बेरोजगारता भत्ता प्रदान किया जाता है।

Haryana Employment भत्ते के लिए योग्यता क्या होगी:

  • उम्मीदवार हरियाणा निवासी होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 3 से कम होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों का हरियाणा रोजगार कार्यालय (HREX) में पंजीकरण हुआ होना चाहिए।
  • पंजीकरण रिन्यूअल तीन साल पुराना होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज होने चाहिए।
  • हरियाणा रोजगार कार्यलय से भत्ता लेने लिए आपकी आयु 21 साल से कम व 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • वे उम्मीदवार जिन्होंने बारहवीं (12th) , स्नातक (Graduation), स्नातकोत्तर (पोस्ट Graduation) पूरा कर लिया है वो भत्ता के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • वे सभी उम्मीदवार जो किसी भी विभाग में कार्यरत व उनका अपना कोई रोजगार(Business /Self Employment) है वो अप्लाई नहीं कर सकते।

Haryana Employment Exchange में कितना भत्ता मिलेगा।:

  • 10+2/बारहवीं पास को 900 रुपये हर महीने
  • Graduate/स्नातक पास को 1500 रुपये हर महीने
  • Post Graduate/स्नातकोत्तर पास को 3000 रुपये हर महीने

HREX में रजिस्ट्रेशन कैसे होगा

  • सबसे पहले HREX की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे डायरेक्ट लिंक Important Link के सेक्शन में दिया हुआ है
  • वेबसाइट के राइट साइड कार्नर पर में रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करें
  • फिर Job Seeker सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर भरें, आपके पास ओ टी पी आएगा उसको भर कर वेरीफाई करें
  • फिर वैलिड ईमेल आई डी भरें और ओ टी पी वेरीफाई करें
  • उसके बाद फॅमिली आई डी का नंबर भरने के बाद मेंबर सेलेक्ट करें और ओ टी पी वेरीफाई करें
  • उसके बाद जरूरी डिटेल भरें और शैक्षणिक जानकारी भरें
  • फिर फोटो अपलोड करके फॉर्म को कम्पलीट कर दें
  • उसके बाद प्रिंटआउट के साथ सभी कागजात की प्रति सम्बंधित रोजगार कार्यालय में जमा करवा दें

HREX – में रजिस्ट्रेशन के फायदे:

अगर आपने हरियाणा एम्प्लॉइमन्ट में रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है तो आपको जॉब के ऑफर एम्प्लॉयमेंट की तरफ से आ सकते हैं, अगर आपने hrex.gov.in में रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप हर महीने भत्ता पा सकते हो और आप Haryana Saksham Yuva के लिए फॉर्म भर सकते हैं, वो सभी जिन्होंने ओपन स्कूल , डिस्टेंस एजुकेशन व प्राइवेट से पढाई की हुई हैं उनको Haryana Employment Exchange की तरफ से तीन साल पुराने रजिस्ट्रेशन पर भत्ता मिलेगा जोकि तीन साल पुरे होने पर नवंबर महीने में अप्लाई करना होता है, और अगर आपने रेगुलर पढाई की हुई है तो आप Saksham Yuva में रजिस्ट्रेशन करके अगले महीने से भत्ता पा सकते हैं

सक्षम योजना क्या है

हरियाणा सक्षम योजना, के तहत सरकार हरियाणा में रह रहे बेरोजगार युवाओं को भत्ता व सरकारी महकमों में काम करने के लिए हर महीने में 100 दिन का काम प्रदान करती हैं, इसीलिए जिन्होने रेगुलर पढाई की हुई है वो HREX में रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद ही सक्षम योजना में भत्ते के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उनको भत्ता अगले महीने से मिलना शुरू हो जाता है , जबकि हरियाणा एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (HREX) में भत्ता अब सिर्फ डिस्टेंस , प्राइवेट और ओपन से पढाई किये हुए बेरोजगारों को ही मिलता है जो की HREX में रजिस्ट्रेशन के तीन साल बाद मिलता है और इसमें भत्ते के लिए नवंबर महीने में अप्लाई किया जाता है

हरियाणा रोजगार कार्यालय में भत्ता लेने के लिए जरूरी दस्तावेज:

यदि आप Haryana Employment Exchange से भत्ता लेना चाहते हैं तो आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो की निचे लिस्ट में दिए गए हैं

  • रेजिडेंशियल व कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए शपथ पत्र उपमंडल मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित (Attested) होना चाहिए। (सिर्फ नए भत्ता लेने वालों को)
  • फॅमिली आई डी (Family ID)
  • राशन कार्ड
  • पंजाब नेशनल बैंक पासबुक
  • सभी शैक्षणिक दस्तावेज/Educational Document
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र/Haryana Resident Certificate
  • हरियाणा रोजगार कार्यालय आई डी कार्ड/HREX ID Card
  • आधार कार्ड/Aadhar Card

HREX – में भत्ते के लिए कैसे अप्लाई करें:

सरल हरियाणा की वेबसाइट द्वारा अप्लाई होगा , उसके लिए आपको वैलिड ईमेल आई डी (Email ID) व मोबाइल नंबर के साथ सरल हरियाणा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद लॉगिन आई डी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद आप Services के ऑप्शन में जाकर Unemployment Allowance सर्च करें

  • फॅमिली आई डी का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद फॅमिली आई डी का नंबर भरें
  • ओ टी पी (Send OTP) पे क्लिक करें, आपके पास आये ओ टी पी को भरें
  • फिर मेंबर का नाम सेलेक्ट करें जो आपकी फॅमिली आई डी के सभी मेंबर में दिखायेगा
  • उसके बाद HREX Registration नंबर भरें और Click Here to Verify पे क्लिक करें
  • आपकी जानकारी भर जाएगी जो पेंडिंग डिटेल ध्यान पूर्वक आप भर लेना
  • उसके बाद जो पहली बार भत्ता ले रहें हैं उनको इस Attestation of Residential or Commercial Property by Revenue Auth (Mandatory For New Applicants) फॉर्म पे पटवारी के साइन कराने के बाद ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करना होगा, इसको आप Important Link के सेक्शन से डाउनलोड कर सकते हैं
  • और जो पहले से भत्ता ले रहें हैं वो Self Declaration for Unemployment Allowance फॉर्म को भर कर ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करेंगे इसे आप Important Link के सेक्शन से डाउनलोड कर सकते हैं
  • बाकी जरूरी कागजात अपलोड करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट जरूरी दस्तावेज के साथ आपके सम्बंधित रोजगार कार्यालय में जमा कराना होगा

Haryana Employment Id Card Download कैसे करें

Haryana Employment Id Card Download करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आई डी और पासवर्ड से HREX की वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे , उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपको ID Card ऑप्शन खुलके आ जायेगा फिर आप या तो डाउनलोड करके प्रिंट कर लें या फिर डायरेक्ट प्रिंट पे क्लिक करके प्रिंट निकल सकते हैं

Apply Online For AllowanceClick Here
Download HREX hrex gov in login Click Here
Registration for HREXClick Here
Attestation of Residential or Commercial Property by Revenue Auth(Mandatory For New Applicants)Click Here
Self Declaration for Unemployment AllowanceClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Frequently Asked Questions(FAQ):

What is the Haryana Employment Exchange (HREX)?

HREX is a government-run platform in the Haryana State, India, aimed at facilitating the registration and employment of job seekers. It connects job seekers with potential employers and provides monthly Allowance.

How can I register with HREX in 2024?

You can register with HREX,fill out the registration form and provide the required documents and details then submitted aal Required Documents in your District Employment Office.

What documents do I need for HREX registration?

You typically need documents such as your Aadhar card, educational certificates, proof of residence, Family, Photograph, and other identification documents.

Is there an age limit for registering with HREX?

Age Should be minimum 18 Years & maximum 35 Years.

0 0 votes
Article Rating

Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top