Haryana Employment Exchange: हरियाणा रोजगार कार्यालय का शुभारंभ हरियाणा में रह रहे बेरोजगारों के लिए किया गया है इसमें जिन्होंने हरियाणा के किसी भी कॉलेज या स्कूल से पढाई कर रखी है और वो लोग रोजगार के लिए तलाश कर रहे ऐसे बेरोजगारों के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोजगार कार्यालय का गठन किया इसके माध्यम से ये बेरोजगार अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सरकार से मासिक बेरोजगारी भत्ता भी ले सकते हैं बेरोजगारी भत्ता अप्लाई करने का प्रक्रिया, उद्देश्य, जरूरी दस्तावेज, योग्यता इत्यादि इसी आर्टिकल में निचे दिया गया है पूरी जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Haryana Employment Exchange 2022
हरियाणा रोजगार कार्यालय का उद्देश्य:
✔हरियाणा रोजगार कार्यालय के माध्यम से आपको रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं
✔रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करने से आपको आपकी पढाई के अनुसार भत्ता भी मिलेगा
हरियाणा रोजगार के लिए योग्य उम्मीदवार:
✔हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।
✔परिवार कि वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
✔उम्मीदवारों को हरियाणा रोजगार (HREX) कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
✔पंजीकरण रिन्यूअल तीन साल पुराना होना चाहिए
✔उम्मीदवार के पास अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज होने चाहिए
✔वे उम्मीदवार जिन्होंने बारहवीं / स्नातक(Graduation) / स्नातकोत्तर(Post Graduation) पूरा कर लिया है वो ही एम्प्लॉयमेंट में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
✔वे उम्मीदवार जो किसी भी विभाग या स्वरोजगार में कार्यरत हैं वे बेरोजगार भत्ता के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं
हरियाणा रोजगार भत्ता के लिए आयु:
हरियाणा रोजगार भत्ता लेने के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 35 साल तक ही होनी चाहिए 35 साल की आयु के बाद रोजगार भत्ता नहीं मिलेगा
हरियाणा रोजगार में कितना भत्ता मिलेगा:
Eligibility | Allowance |
10+2 Pass | Rs.900/- Per Month |
Graduate Pass | Rs.1500/- Per Month |
Post Graduate/ Master Degree | Rs.3000/- Per Month |
Haryana Employment Registration कैसे करें:
हरियाणा रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया करनी पड़ेगी
✔आपके पास वैलिड ईमेल आई डी होनी चाहिए क्योंकि आई डी पर OTP आएगा
✔आपके पास वैलिड फ़ोन नंबर होना चाहिए क्योंकि OTP आएगा
✔फॅमिली आई डी होनी चाहिए
✔शैक्षणिक दस्तावेज होने चाहिए
✔जाति प्रमाण पत्र (Only for Reserve)
✔फोटो होनी चाहिए
✔हस्ताक्षर
जरूर पढ़ें
▬आंबेडकर आवास नवीकरण योजना
▬ हरियाणा सक्षम योजना – घर बैठा भत्ता पाएं
▬ हरियाणा लाड़ली योजना
▬ हरियाणा कौशल रोजगार निगम
Important Links:
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
ध्यान दें : आवेदकों को सलाह दी जाती है कि कृपया पूरी पात्रता पढ़ें / जांचें, फिर हरियाणा रोजगार भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
हरियाणा रोजगार के लिए जरूरी दस्तावेज:
यदि आप Haryana Employment Exchange में रोजगार भत्ता लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके लिए आप पहले जरूरी दस्तावेज निचे दिए गए हैं जरूर चेक करें उसके बाद ही भत्ता के लिए अप्लाई करें
✔रेजिडेंशियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए शपथ पत्र उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) द्वारा सत्यापित (Attested) होना चाहिए
✔परिवार आईडी (Family ID)
✔राशन कार्ड
✔बैंक पासबुक/Bank Copy
✔सभी शैक्षिक दस्तावेज/Educational Document
✔जाति प्रमाण पत्र (SC,BC)
✔हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र (Domicile)
✔हरियाणा रोजगार कार्यालय (Haryana Employment Exchange) आईडी कार्ड
✔आधार कार्ड
हरियाणा रोजगार भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें:
यदि आप Haryana Employment Exchange में रोजगार भत्ता लेने के इच्छुक हैं और आपकी पूरी योग्यता है तो आप आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निचे देख सकते हैं
✔आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा पे लॉगिन करना पड़ेगा
✔उसके बाद आपको शपथ पत्र डाउनलोड करने होंगे
✔शपथ को पेन से भरने के बाद उसपे हस्ताक्षर करने होंगे
✔उसके बाद Proceed to Apply पे क्लिक करके आगे बढ़ें
✔फिर फॅमिली आई डी भर के ओ टी पी वेरीफाई करें
✔उसके बाद जरूरी विवरण भरें
✔तत्पश्चात बैंक कॉपी, शपथ पत्र और शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें
✔प्रिंटआउट डाउनलोड करके प्रिंट निकल लें
हरियाणा रोजगार का Status/ जांच कैसे चेक करें:
✔सबसे पहले सरल हरियाणा की वेबसाइट पर जाएं
✔उसके बाद Track Application Status पर क्लिक करें
✔उसके बाद अपना सरल ट्रैक आई डी डालें
✔सबमिट पर क्लिक करें
✔आपको आपका स्टेटस सामने दिखेगा
ध्यान देने योग्य बातें:
Haryana Employment Exchange में भत्ता अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा जो की निचे दी गई हैं
✔सरल हरियाणा पे हरियाणा रोजगार भत्ता अप्लाई करने के बाद उसका प्रिंट जरूरी दस्तावेज किए फोटोकॉपी के साथ Haryana Employment Exchange में जमा करना जरूरी है
✔अगर आप अपने फॉर्म का प्रिंट Haryana Rojgar Exchange में जमा नहीं कराते हैं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं माना जायेगा
✔रोजगार भत्ता लेने के लिए आपको हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर तक सरल हरियाणा पे रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसको Haryana Employment Exchange जो की आपके जिले में है जमा कराना होगा
✔बैंक पासबुक पंजाब नेशनल बैंक की ही होनी चाहिए
✔अगर आप पहले से भत्ता ले रहे है तो आपको अपनी पिछली स्टेटमेंट अपनी पासबुक में एंट्री करा के उसकी फोटोस्टेट एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने Employment Exchange में जमा करनी होगी
Haryana Employment Exchange Identity Card कैसे डाउनलोड करें?
✔अपनी ईमेल आई डी और पासवर्ड से hrex.gov.in की साइट पर जाकर लॉगिन करे
✔फिर प्रोफाइल पर क्लिक करे आपको आपका ID Card Show हो जायेगा
✔उसके बाद उसका प्रिंट ले लें
सक्षम योजना भत्ता और हरियाणा बेरोजगारी भत्ता में क्या अंतर है?
✔हरियाणा सक्षम योजना के लिए सिर्फ रेगुलर पढाई किया हुआ उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं परन्तु हरियाणा रोजगार भत्ता के लिए कोई भी अप्लाई ✔ कर सकता है
✔हरियाणा रोजगार भत्ता रिन्यूअल के तीन साल बाद अप्लाई होता है परन्तु सक्षम के लिए आप कभी भी फॉर्म भर सकते हो
✔हरियाणा सक्षम योजना में 100 घंटे के लिए काम भी दिया जाता है जिसकी सैलरी भी मिलती है परन्तु हरियाणा रोजगार भत्ता में सिर्फ हर महीने भत्ता ही मिलेगा
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता फॉर्म कब भरे जाएंगे?
✔हरियाणा रोजगार भत्ता हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर तक भरा जाता है