Ladli Yojana Haryana 2021 : हरियाणा में बुढापा सम्मान भत्ता योजना की तरह ही जिन परिवारों में केवल लड़कियां ही है उन परिवारों में माता या पिता को हर महीने Ladli Scheme के तहत पेंशन देने की योजना हरियाणा सरकार में 1 जनवरी 2006 में शुरू की गई थी
Ladli Yojana Haryana 2022 Only for Girl Child
इस योजना का मुख्या उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकने का है ताकि लाड़ली पेंशन योजना के तहत लोग कन्या को सामाजिक तौर पे सुधार हो सके
इस योजना को लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के रूप में शुरू किया गया है ।
जब यह योजना शुरू की गई थी उस समय 300/-रू0 हर महीने एक परिवार को पैंशन दी जाती थी ।
इस योजना का एक परिवार 15 वर्ष तक के लिए ही लाभ ले सकता है
आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में निचे मिलेगी और अप्लाई करने का माध्यम भी बताया गया है
जरूर पढ़ें
▬आंबेडकर आवास नवीकरण योजना
▬हरियाणा सक्षम योजना – घर बैठा भत्ता पाएं
▬मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
▬हरियाणा कौशल रोजगार निगम
▬हरियाणा रोजगार भत्ता 2021
Ladli Pension Yojana/लाड़ली पेंशन योजना के लाभ:
✔हर महीने योग्य परिवार को 1800 रुपये पेंशन दी जाएगी
✔यह योजना एक परिवार को 15 वर्ष के लिए दी जाएगी।
Ladli Yojana/लाडली योजना के लिए योग्यता :
✔योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा का निवासी होना जरूरी है
✔इस योजना का लाभ लेने के लिए माता या पिता की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए
✔अगर किसी परिवार में माता की मृत्यु हो गई है तो पिता को इस योजना का लाभ दिया जाएगा
✔परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए
Ladli Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज:
✔लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
✔आधार कार्ड
✔बी पी एल प्रमाण पत्र या राशन कार्ड
✔आय प्रमाण पत्र/ इनकम Certificate
✔हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
✔फोटो
✔बैंक कॉपी
✔जाति प्रमाण पत्र
लाड़ली योजना के लिए अप्लाई कैसे करें:
✔इस योजना को अप्लाई करने के लिए आप जरूरी दस्तावेज लेकर अपने पास के CSC CENTRE पर जाएं
✔CSC CENTRE पर सरल हरियाणा के माध्यम से अपना फॉर्म भरवाएं
✔उसके बाद जो एप्लीकेशन प्रिंट निकलेगा उस प्रिंट के साथ में जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाकर उस फॉर्म को हरियाणा वेलफेयर दफ्तर में जमा करवाएं
FAQ
लाड़ली पेंशन योजना क्या है?
लाड़ली पेंशन योजना के तहत जिस परिवार में सिर्फ लड़किया है उनके माता को हर महीने पेंशन दी जाएगी
लाड़ली पेंशन योजना का क्या लाभ है?
लाड़ली पेंशन योजना के तहत परिवार को 15 वर्ष तक के लिए हर महीने पेंशन दी जाएगी
लाड़ली पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है?
1800 रुपये महीने पेंशन दी जाएगी
लाड़ली पेंशन योजना को कैसे अप्लाई करें?
किसी भी CSC सेंटर या सरल केंद्र पे जा कर अप्लाई करवाएं
लाड़ली पेंशन योजना कब शुरू हुई थी?
1 जनवरी 2006