Mukhya Mantri Vivah Shagun Yojana Haryana 2023

Spread the love

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 2023: Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana – मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना , हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसके तहत हरियाणा में रह रहे गरीब यानि BPL परिवारों या फिर जिनके परिवार की सालाना आय 180000 रुपये से कम है उनकी बेटियों की शादी में 31000 रुपये , 51000 रुपये व 71000 रुपये कन्यादान के तौर पर हरियाणा सरकार द्वारा दिये जाएंगे अगर आप भी इसी श्रेणी में आते हैं तो ये लेख आपके लिए है हम आपको इस लेख के माध्यम से पुर जानकारी देने वाले हैं की किस किस परिवार को कितनी राशि मिलने वाली है पूरी जानकारी के लिए जैसे कैसे अप्लाई करें, क्या क्या कागजात चाहिए इत्यादि हमारे लेख को फॉलो करें

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana 2023

WWW.NAUKRICRUNCH.COM

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के तहत हरियाणा के गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी में आर्थिक सहायता ले सकते हैं

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा के तहत पहले गरीब परिवारों को 51 हजार रूपये तक की राशि मिलती थी जिसको सरकार द्वारा बढ़ा कर अब 71 हजार रूपये कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और टपरीवास समुदाय की लड़कियों की शादी के लिए विवाह शगुन योजना के तौर मिलने वाली राशि में 21000 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद अब हरियाणा सरकार परिवारों 71000 रूपये की तक की आर्थिक सहायता देगी।

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana Highlights:

डिपार्टमेंट का नामWelfare Department (Welfare of SCs And BCs) Govt of Haryana
स्कीम का नामMukhyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana
राज्य का नामहरियाणा
राशि71000 रुपये तक
योजना का लाभ किसे मिलेगाहरियाणा राज्य की लड़कियों को
अप्लाई कैसे होगाऑनलाइन अप्लाई होगा
Official WebsiteClick Here

Vivah Shagun Yojana के लिए योग्यता:

  • हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • दुल्हन की उम्र 18 साल से कम और दूल्हे की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • योजना को एक परिवार की दो लड़कियों के लिए अप्लाई कर सकते हो।
  • शगुन योजना को अप्लाई करने के लिए आपको शादी के बाद विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) करवाना होगा।
  • आपके पास बी पी एल राशन कार्ड या फिर आपके परिवार की सालाना आय 180000 रुपये से काम होनी चाहिए

विवाह शगुन योजना में कितनी राशि मिलेगी:

Category Name/श्रेणीAid Grant / आर्थिक सहायता
यदि वर या वधू में से कोई एक दिव्यांग है और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।31000/- रुपये
यदि वधू के परिवार की आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।31000/- रुपये
यदि वधू विधवा/तलाकशुदा है और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।51000/- रुपये
यदि वर या वधू दोनों दिव्यांग हैं और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।51000/- रुपये
यदि जाति एससी(SC) / डीएनटी (DNT) / टपरीवास(TAPRIWAS) है और परिवार की सालाना आय 1,80,000/- रुपये से कम या बराबर है।71000/- रुपये

जरूरी दस्तावेज/Shagun Yojana Document:

  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  • लड़के का जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शादी का पंजीकरण (Marriage Registration)
  • लड़की व लड़के का आधार कार्ड
  • अगर बी पी एल राशन कार्ड नहीं है तो 180000 रुपये से कम आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के बैंक खाते की फोटो प्रति
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • अगर लड़की की माता विधवा है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • अगर विधवा का बी पी एल नहीं है तो 180000 रुपये से कम आय प्रमाण पत्र

Vivah Shagun Yojana कैसे अप्लाई करें:

  • विवाह शगुन योजना को अप्लाई करने से पहले आपको विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) कराना होगा उसके बाद ही आप विवाह शगुन योजना का लाभ ले सकते हैं
  • उसके लिए आपको आपके पास के सीएससी सेंटर पर जाना होगा और जरूरी कागजात के साथ पहले विवाह पंजीकरण कराना होगा
  • जब आप विवाह पंजीकरण या Marriage Registration करवा लेंगे
  • आपको उसी सीएससी ऑपरेटर के पास जहां पर आपने पंजीकरण कराया है उसकी आईडी में आपको स्कीम का ऑप्शन मिलेगे
  • फिर उसके साथ ही आप अपनी उपर दी हुई स्कीम मे से जो भी योग्यता बनेगी उस पर क्लिक करने के बाद ही आपकी Vivah Shagun Yojana की स्कीम अप्लाई हो जाएगी
  • उसका प्रिंट अपने जिला के वेलफ़ैर दफ्तर में जमा करा देना है

MMVSYध्यान रखने योग्य बातें:

  • आपको ऊपर दिए हुए सभी जरूरी दस्तावेज और अप्लाई किया हुआ फॉर्म आपने जिले के वेलफेयर दफ्तर में जमा करने होंगे।
  • आपको shaadi.edisha.gov.in पर जाकर विवाह पंजीकरण कराना होगा
  • आपको शादी के छ: महीने के अंदर ही विवाह शगुन योजना के लिए अप्लाई कराना होगा अन्यथा उसके बाद आपको विवाह शगुन योजना के लिए आर्थिक सहयता नहीं मिलेगी।
  • ध्यान रहे जहाँ से आपने विवाह पंजीकरण करवाया है आपको वही से ही विवाह शगुन योजना के लिए अप्लाई कराना होगा अन्यथा किसी और आई डी से आप अप्लाई नहीं करवा पाओगे।

Mukhyamantri vivah shagun yojana status check कैसे करें:

अगर आपने विवाह शगुन योजना के लिए अप्लाई करवाया हुआ है तो आपके पास विवाह शगुन योजना Registration ID होनी चाहिए उसके बाद निचे दिए स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आप shaadi.edisha.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर आपने Nav Menu में Track Application क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने सर्च बार खुल जायेगा
  • वहां पर आपने अपनी Registration ID भरनी होगी
  • फिर आपने Get Record पर क्लिक करना होगा।
  • आपको Marriage Tracking और Scheme Tracking दिखाई देगा
  • उसके बाद आपको Scheme Tracking पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे की पिक्चर में दिया हुआ है आपका विवाह शगुन योजना का Status दिख जायेगा

Frequently Asked Questions(FAQ):

विवाह शगुन (Vivah Shagun) योजना क्या है?

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना (MMVSY) के तहत हरियाणा सरकार हरियाणा के गरीब परिवार की बेटियों के लिए उनकी शादी में 71000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं

MMVSY योजना में अप्लाई कैसे करे?

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana को अप्लाई करने के लिए या तो आप अपने नजदीकी CSC CENTER पर जाएं या फिर शादी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना(Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana) का लाभ कैसे लें?

इस लेख के माध्यम से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना (MMVSY) में कितनी राशि दी जाती है?

71000/- रुपये तक की राशि ले सकते हैं

4 1 vote
Article Rating

Spread the love
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top