Post Matric Scholarship Haryana 2021-2022: महानिदेशक उच्च शिक्षा, हरियाणा, शिक्षा सदन, पंचकूला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, द्वारा हरियाणा के उन छात्रों के लिए एक अधिसूचना जारी की है जो छात्र अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं, और 2021 – 2022 सत्र में पढाई कर रहे हैं और जिनके परिवार की सालाना आय 2,50,000 या इससे कम है अप्लाई कर सकते हैं अन्य जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें और आवेदन के लिए कौन कौन योग्य है क्या क्या दस्तावेज चाहिए, पूरी जानकारी नीचे दी गई है
यह उन एससी, बीसी छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जो हरियाणा के कॉलेजों / विश्वविद्यालयों / संस्थान में उच्च शिक्षा में पढ़ रहे हैं और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हरियाणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे पात्रता के अनुसार अपनी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Post Matric Scholarship Haryana 2022
WWW.NAUKRICRUNCH.COM
Eligibility/योग्यता:
✔ऐसे विद्यार्थी जो हरियाणा के कॉलेजों / विश्वविद्यालयों / संस्थानों में उच्च शिक्षा की पढाई रहे हैं
✔हरियाणा के अनुसूचित/पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी
✔जिनके परिवार की वार्षिक आय 250 ,000 से अधिक नहीं है
✔ऐसे विद्यार्थियों की क्लास में उपस्थिति (Attendance) 75 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए
Application Date:
Start Date | 23/11/2021 |
Last Date | 31/01/2022 Extended till 31/03/2022 |
जरूर पढ़ें
▬आंबेडकर मेधावी छात्र योजना
▬पोस स्कालरशिप
▬हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट स्कालरशिप
▬नेशनल स्कालरशिप पोर्टल
जरूरी दस्तावेज:
आपको जो निचे दिए गए दस्तावेज (Document) हैं वो ऑनलाइन में अपलोड करने होंगे इसीलिए पहले दस्तावेज को पढ़ो और फिर उनको अच्छे से स्कैन करके रखो उसके बाद ही फॉर्म भर कर उसे अपलोड करने होंगे
✔फॅमिली आई डी
✔दसवीं क्लास मार्क शीट
✔बारहवीं क्लास मार्क शीट
✔पिछली एजुकेशन मार्कशीट
✔कॉलेज रोल नंबर
✔यूनिवर्सिटी रोल नंबर
✔यूनिवर्सिटीज/कॉलेज/इंस्टीटूशन आइडेंटिटी कार्ड(ID Card)
✔बैंक पासबुक
✔आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
✔जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate )
✔हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
How to Apply/कैसे अप्लाई करें
Post Matric Scholarship के ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले ऊपर दी गई जानकारी को अच्छे पढ़ें उसके बाद अप्लाई करें
✔Higher Education की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
✔उसके बाद Student Registration पर क्लिक करें
✔फॅमिली आई डी का नंबर भरें
✔उसके बाद Fetch Data पर क्लिक करें
✔फिर स्टूडेंट की बेसिक डिटेल भरें
✔इंस्टिट्यूट (Institute) का नाम Select करें
✔फिर ऊपर दिए गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
✔उसके बाद Final Submit पर क्लिक करें
✔आपके मोबाइल पर आई डी पासवर्ड आ जायेगा उसको नोट करके रख लें
✔अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट कर लें
✔एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट की हार्ड कॉपी को जरूरी दस्तावेज के साथ आपके कॉलेज/यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा
More Details:
Apply Online | Registration || Login |
Full Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Application Status Check | Click Here |
ध्यान रखने योग्य बातें
✔आपके परिवार को वार्षिक आय प्रमाण पत्र में जो आय है वही आय (Same Income) आपकी फॅमिली आई डी में भी होनी चाहिए अन्यथा आप अपनी इनकम दोबारा आप फॉर्म में दोबारा ठीक नहीं करा सकेंगे इसीलिए अच्छे चेक करके ही भरें
✔ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले योग्यता और दस्तावेज अच्छी तरह से चेक कर लें
✔ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंट आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करना होगा
✔आप अपना फॉर्म भरने के बाद समय समय पर स्टेटस चेक करे रहे अगर कोई ऑब्जेक्शन लगा होगा वो आप समय पर ठीक करा सकें
FAQ
Post Matric Scholarship क्या है?
Post Matric Scholarship अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के योग्य और जरूरतमंद छात्रों के लिए वित्तीय सहायता है जो बच्चे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों को दी जाति है
पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के लिए कितनी आय/Income होने चाहिए?
Post Matric Scholarship पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए है।
It was quite good of you to write on “Post Matric Scholarship 2021 Online Form. Just wanted to add some of the more points from Mecitizen